Mosquito Bites Remedies: चेहरे पर मच्छर के दाने? इन 5 घरेलू नुस्खों से 10 मिनट में त्वचा दिखेगी एकदम चमकदार

Mosquito Bites Remedies : मौसम बदलते ही मच्छर परेशान करने लगते हैं। रात में मच्छरों के भिनभिनाने से नींद नहीं आती और उनके काटने से त्वचा पर सूजन व दाने परेशान करते हैं। ऐसे में त्वचा अपना निखार खोने के साथ ही मच्छरों के काटने से खुजली, दानों और लाल चकत्तों से भर जाती है। लोग मच्छर मारने के विकल्प तो तलाश लेते हैं लेकिन चेहरे पर मच्छरों के काटने के निशान बरकरार रहते हैं। मच्छर के काटने से त्वचा पर लाल दाने, खुजली, जलन और सूजन होना आम बात है। खासकर चेहरे और हाथ-पैर की त्वचा सबसे जल्दी प्रभावित होती है। ऐसे में दवाइयों की जरूरत हर बार नहीं पड़ती। कुछ आसानघरेलू नुस्खेइस समस्या से जल्दी राहत दिला सकते हैं। ये स्किन-फ्रेंडली, सुरक्षित और तुरंत असर देने वाले हैं।हालांकियदि दाने बहुत सूज रहे हों, पस बन रहा हो, या तेज एलर्जी हो रही हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 10:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mosquito Bites Remedies: चेहरे पर मच्छर के दाने? इन 5 घरेलू नुस्खों से 10 मिनट में त्वचा दिखेगी एकदम चमकदार #BeautyTips #National #MosquitoBites #HomeRemedies #InstantRelief #SubahSamachar