UP: वाराणसी के 250 इलाकों में फॉगिंग के बाद भी कम नहीं हो रहा मच्छरों का प्रकोप, धुआं हटते ही फिर आ जा रहे
मच्छरों के प्रकोप से पूरा शहर परेशान है। नगर निगम का दावा है कि हर जगह फॉगिंग कराई जा रही है। 100 वार्डों के तकरीबन 250 इलाकों में फॉगिंग कराई गई। बावजूद इसके मच्छर कम नहीं हो रहे हैं। जनता जिस फॉगिंग के लिए परेशान है उसका असर मच्छरों पर नहीं हो रहा है। मशीनों के धुएं से सिर्फ थोड़ी देर के लिए मच्छर भाग रहे हैं। धुआं हटते ही फिर मच्छर आ जाते हैं। नगर निगम सदन में भी यह मुद्दा उठ चुका है। नगर निगम ने सभी वार्डों के लिए रोस्टर बनाया है। जिसके अनुसार फॉगिंग कराई जा रही है। दरअसल, मच्छर फॉगिंग में इस्तेमाल हो रहे केमिकल के प्रतिरोधी हैं। फॉगिंग के धुएं से मच्छर मरते नहीं, बल्कि कुछ देर के लिए भाग जाते हैं। फॉगिंग मशीनों में 95 प्रतिशत डीजल में कीटनाशक मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। मच्छरों का शरीर उस केमिकल के रिपेलेंट अब नहीं है, वहीं दूसरी तरफ यह केमिकल इंसानों के लिए बहुत ही खतरनाक है। इसके धुएं से अस्थमा जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं। क्या बोले अधिकारी नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि फॉगिंग के बाद मच्छरों के कम न होने के कारणों का पता लगाएं और विशेषज्ञों की राय लेकर बेहतर उपाय किए जाए। मच्छरों से निबटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। -अशोक कुमार तिवारी, मेयर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:46 IST
UP: वाराणसी के 250 इलाकों में फॉगिंग के बाद भी कम नहीं हो रहा मच्छरों का प्रकोप, धुआं हटते ही फिर आ जा रहे #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiNagarNigam #MosquitoAttack #SubahSamachar