Driving: ये है ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित है भारत, इस रिपोर्ट में खुलासा
एक नई वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार, सड़क सुरक्षा के मामले में भारत को अमेरिका से अधिक सुरक्षित माना गया है। जूटोबी (Zutobi) नाम के एक संगठन की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को 49वां स्थान मिला है, जबकि अमेरिका 51वें स्थान पर है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरे वर्ष सबसे खतरनाक देश बना हुआ है और 53वें स्थान पर है। यह भी पढ़ें -Traffic Violations:दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! AI और 4D रडार इंटरसेप्टर से रखी जाएगी कड़ी नजर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:00 IST
Driving: ये है ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित है भारत, इस रिपोर्ट में खुलासा #Automobiles #National #Driving #America #RoadSafety #SubahSamachar