UP: शार्प शूटर गिरफ्तार...मथुरा पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली; 25 हजार का है इनामी

मथुरा एसओजी टीम और थाना बलदेव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25000 रुपए का इनामी भाड़े पर हत्या करने वाला शार्प शूटर पवन उर्फ यशवीर गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पवन के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वो गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक बुजुर्ग की गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी थी, उसके खिलाफ थाना बलदेव में मुकदमा पंजीकृत है। उसके कब्जे से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की पिकअप गाड़ी और भारी मात्रा में असलाह कारतूस बरामद किए हैं। आपराधिक इतिहास अभियुक्त पवन उर्फ यशवीर उर्फ बंदर 1. मु0अ0सं0 213/25 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस थाना बलदेव जिला मथुरा 2. मु0अ0सं0 59/2024 धारा 307 आईपीसी 3,25,27 आयुध अधिनियम थाना खंदौली जिला आगरा 3. मु0अ0स0 32/2024 धारा 392, 411 भादवि थाना फरह जनपद मथुरा 4. मु0अ0स0 621/2023 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना सादाबाद कोतवाली जनपद हाथरस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शार्प शूटर गिरफ्तार...मथुरा पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली; 25 हजार का है इनामी #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #MathuraEncounter #WantedShooterArrested #BandarCriminal #SogBaldevPolice #YamunaExpressway #FirearmRecovery #मथुरामुठभेड़ #इनामीबदमाशबंदर #शार्पशूटरगिरफ्तार #एसओजीबलदेवपुलिस #SubahSamachar