Panipat: चांदनी बाग में मां-बेटी की जहरीले पदार्थ का सेवन से मौत, पांच साल से पति और बेटों से रह रही थी अलग

पानीपत के चांदनी बाग थाना क्षेत्र की विद्यानंद कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां मां और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका पिछले पांच साल से अपने पति और बेटों से अलग रह रही थी। वह अपनी बेटी के साथ विद्यानंद कॉलोनी में रहती थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी मौत हुई। चांदनी बाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat: चांदनी बाग में मां-बेटी की जहरीले पदार्थ का सेवन से मौत, पांच साल से पति और बेटों से रह रही थी अलग #CityStates #Panipat #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar