Greater Noida: सड़क पर पानी से बचने की कोशिश में बाइक फिसली, ट्रॉली के नीचे दबकर मां-बेटी की मौत

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र कोतवाली में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब विपिन चौधरी निवासी बनूपुरा थाना पाली अलीगढ़ अपने पूरे परिवार के साथ बाइक से फरीदाबाद से गांव लौट रहे थे। विपिन चौधरी (35), उनकी पत्नी आरती (33), बड़ी बेटी (7) और छोटी बेटी (5) को साथ लेकर बाइक से श्याम कॉलोनी पार्ट-1 फरीदाबाद हरियाणा से अपने गांव बनूपुरा जा रहे थे। जब वह मंडी श्याम नगर के पास जॉय ई-बाइक एजेंसी के सामने पहुंचे, तो सड़क पर भरे पानी से बचने के प्रयास में बाइक फिसल गई। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे महिंद्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली की चपेट में आने से आरती और उसकी सात वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने आरती और उसकी बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल विपिन चौधरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पांच वर्षीय बेटी सुरक्षित है। दोनों की हात स्थिर है। वहीं परिवार में एक साथ दो सदस्य खोने से गांव बनूपुरा और श्याम कॉलोनी दोनों ही क्षेत्रों में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंडी श्याम नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या आम है। जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से जल निकासी व्यवस्था में सुधार करने और सड़क की स्थिति बेहतर करने की मांग की है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही दनकौर कोताली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू की है। वाहन को कब्जे में लिया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida: सड़क पर पानी से बचने की कोशिश में बाइक फिसली, ट्रॉली के नीचे दबकर मां-बेटी की मौत #CityStates #Noida #GreaterNoidaHindiNews #GreaterNoidaAccidentNewsToday #GreaterNoidaPolice #SubahSamachar