UP Floods: शाहजहांपुर में बाढ़ ने ली मां-बेटी की जान, 18 घंटे बाद मिला मासूम का शव; पानी में बह गई थीं दोनों

शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ में डूबी चार साल की मासूम बच्ची का शव गोताखोरको मिल गया है। रविवार को गुटेटी उत्तर गांव के समीप जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर बाइक सवार दंपती अपने दो बेटियों समेत बाढ़ के पानी में बह गए थे। हाईवे पर मौजूद लोगों ने बाइक चालक और उसकी एक बेटी को बचा लिया था, लेकिन पत्नी व उसकी चार साल की बेटी पानी में बह गए थे। महिला का शव कुछ देर बाद मिल गया था। मासूम बच्ची की तलाश की जा रही थी। सोमवार को उसका शव भी मिल गया। मां-बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। उधर, बाढ़ के पानी में मां-बेटी के बह जाने के बाद प्रशासन ने रास्ते को बंद करा दिया है। अफसरों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। दोनों ओर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के चौकी गांव निवासी 35 वर्षीय पाल सिंह रक्षाबंधन पर पत्नी रोली देवी (34 वर्ष), पांच वर्षीय बेटी सोनम, चार वर्षीय बेटी काजू के साथ मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में ससुराल आए थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे पाल सिंह पत्नी-बच्चों को लेकर बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। यह भी पढ़ें-बाढ़ का कहर:बदायूं में गंगा का रौद्र रूप, साल 2023 का टूटा रिकॉर्ड, खेत डूबे-घरों में पानी, 39 गांव प्रभावित तेज बहाव के कारण हुआहादसा स्टेट हाईवे पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव है। पाल सिंह ने पानी से निकलने का प्रयास किया। तेज बहाव के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वह पत्नी-बच्चों समेत पानी में बह गए। रोली और बेटी काजू डूब गईं थीं। पाल सिंह और संगीता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। पुलिस ने रोली के शव को रविवार को ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Floods: शाहजहांपुर में बाढ़ ने ली मां-बेटी की जान, 18 घंटे बाद मिला मासूम का शव; पानी में बह गई थीं दोनों #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #MotherAndDaughterDied #Flood #GangaFlood #UpFloods #FloodAlert #SubahSamachar