Prayagraj : स्कूल पैरेंट्स मीटिंग के लिए घर से निकलीं मां-बेटी संदिग्ध हालत में लापता, तीन दिन बाद भी पता नहीं
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने 10 वर्षीय बेटी के साथ संदिग्ध हालत में लापता हो गई। वह एक दिसंबर की सुबह 11 बजे बेटी के साथ स्कूल पैरेंट्स मीटिंग की बात कहकर घर से निकलीं थीं। घटना के तीन दिन बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गुमशुदगी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है। गौसपुर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सिविल लाइंस स्थित एक स्कूल में ड्राइवर है। वह दो बेटी, एक बेटा और पत्नी के साथ रहता है। बड़ी बेटी 10वीं, छोटी बेटी कक्षा छह और बेटा कक्षा सात में पढ़ता है। रोजाना की तरह एक दिसंबर की सुबह तीनों बच्चों को स्कूल ले जाने लगा। तभी छोटी बेटी बोली कि उसके पेट में दर्द हो रहा है वह स्कूल नहीं जाएगी। इसके बाद दोनों बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने काम पर चला गया। सुबह करीब 11 बजे पत्नी घर में ताला लगाकर पड़ोसी को चाबी दे दी और बोली कि वह बेटी के साथ स्कूल पेरेंट्स मीटिंग में जा रही हैं। काम से लौटकर घर आया तो पता चला कि पत्नी और बेटी घर नहीं लौटी। स्कूल से पता चला कि कोई भी मीटिंग नहीं हुई थी। घर और आसपास लगे कैमरे को खंगाला जिसमें दोनों जाती हुई दिख रही हैं, लेकिन उसके बाद से कुछ नहीं पता चला है। वहीं, एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि गुमशुदगी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आशंका है कि लड़ाई-झगड़े के बाद घर से चली गई होंगी। बहरहाल, दोनों लोगों को तलाशा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:11 IST
Prayagraj : स्कूल पैरेंट्स मीटिंग के लिए घर से निकलीं मां-बेटी संदिग्ध हालत में लापता, तीन दिन बाद भी पता नहीं #CityStates #Prayagraj #SchoolParentsMeetingLetter #ParentsMeeting #CrimeNews #SubahSamachar
