Panipat News: मां और उसकी बेटियां पिटाई में घायल, केस दर्ज
नारायणगढ़। रंजिशन मारपीट में नंदुबाली गांव की महिला व उनकी दो बेटियां घायल हो गईं। पुलिस ने रीना देवी की शिकायत पर गौरव व संदीप सहित दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रीना देवी ने बताया कि सात नवंबर की दोपहर लगभग 1:20 बजे वो अपनी दोनों बेटियाें के साथ घर पर थीं। इस दौरान गौरव व उसकी पत्नी व संदीप व उसकी सास जोकि गंदापुरा गांव में रहती है, वो बिना वजह घर में दाखिल हुए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों ने धमकाया कि अगर उन्होंने मुलाना बुढिया के रोहताश बाबा के मंदिर में गए या उनका साथ दिया तो वो उन्हें जान से मार देंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
Panipat News: मां और उसकी बेटियां पिटाई में घायल, केस दर्ज #MotherAndHerDaughtersInjuredInBeating #CaseRegistered #SubahSamachar
