पटाखे जलाने के विरोध पर बवाल: आगरा में मां-बेटे को घर में घुसकर पीटा, कॉलोनी वालों ने किया चौकी का घेराव

आगरा के ट्रांस यमुना फेज-2, डी ब्लॉक में सोमवार देर रात घर के गेट पर पटाखे जलाने के विरोध पर एक परिवार ने मां-बेटे को घर में घुसकर पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में कालोनी के लोग नुनिहाई चौकी पर पहुंच गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। फेज-2, डी ब्लॉक निवासी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 11 बजे वह दिवाली की पूजा के बाद घर पर खाना खा रही थीं। तभी पड़ोसी परिवार आ गया। घर के गेट पर पटाखे जलाकर फेंकने लगे। तेज धमाका और धुआं उठने पर परिवार के लोग घबरा गए। विरोध पर 5-6 साथियों के साथ पड़ोसी घर में घुस आया। रश्मि और उनके बेटे आयुष की बेरहमी से पिटाई की। इससे दोनों लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया। इस पर कालोनी के लोग जुट गए। उन्होंने चाैकी का घेराव कर दिया। सचिन गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अमित गुप्ता, विकाश गुप्ता, नीरज अग्रवाल ने आरोप लगाया कि आरोपी परिवार दबंग है। इस कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 02:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पटाखे जलाने के विरोध पर बवाल: आगरा में मां-बेटे को घर में घुसकर पीटा, कॉलोनी वालों ने किया चौकी का घेराव #CityStates #Crime #Agra #PoliceTakeNoAction #AgraNews #TransYamunaPhase-2 #DiwaliClash #FirecrackerDispute #Mother-sonAssault #PoliceNegligence #NunihaiOutpostProtest #ट्रांसयमुनाफेज-2 #पटाखाविवाद #SubahSamachar