Shahjahanpur News: टूरिस्ट बस की टक्कर से पलटी एंबुलेंस में सवार मां और बेटे की मौत
अनवर एक दिन पहले सड़क हादसे में हो गया था जख्मी, परिजन ने उसे ही ले जा रहे थे लखनऊदिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ऊचौलिया के पास हुआ हादसा, परिवार में कोहरामसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर/कांट। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ऊचौलिया के पास टूरिस्ट बस की टक्कर लगने से एंबुलेंस पलट गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार कांट थाना क्षेत्र के मरहैया गांव निवासी 50 वर्षीय अंजुम व उनके 28 वर्षीय बेटे अनवर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा शबाव ने बताया कि शनिवार को भतीजा अनवर अपने चार साथियों के साथ कार से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए निगोही गया था। शनिवार रात करीब 11 बजे लौटते समय टिकरी चौकी क्षेत्र में कार पलटने से वह घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखकर रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे अनवर को लखनऊ रेफर कर दिया गया। अनवर की मां अंजुम, चाचा रशीद, मामा पप्पू उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उचौलिया के पास नेपाल से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस की टक्कर लगने से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अंजुम की मौके पर ही मौत हो गई। सांसें चलती देख अनवर को परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज ले कर गए। जहां से उसे बरेली रेफर किया गया। फरीदपुर के पास अनवर ने भी दम तोड़ दिया। एंबुलेंस में सवार बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। --मां-बेटे की मौत से सदमे में परिजनपरिजनों ने बताया कि अनवर दो भाइयों में छोटा था। अनवर व मां की मौत की सूचना पर बड़े भाई अजमल बेसुध हो गए। अनवर अविवाहित था और निजी नौकरी करता था। उनका एक भाई अजमल मुंबई में रहकर काम करता है। मां-बेटे की मौत से परिजन सदमे में है। अनवर का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन अनवर का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:33 IST
Shahjahanpur News: टूरिस्ट बस की टक्कर से पलटी एंबुलेंस में सवार मां और बेटे की मौत #MotherAndSonDieInAmbulanceThatOverturnedAfterBeingHitByATouristBus #SubahSamachar
