समाजसेवा : डॉक्टर बेटे की याद में मां ने अस्पताल को दान दे दी डिजिटल एक्सरे मशीन
गौतम बुद्ध के कहे, जीवन जो औरों को छूता है, सदैव जीवित रहता हैको चरितार्थ करते हुए एक ऐसे डॉक्टर बेटे की मां ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए अस्पताल कोदान में डिजिटल एक्सरे मशीन दे दी, जिसने अमेरिका में कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए अपनी जान गवां दी थी।कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ.मुकुल चंद्रा की मां शकुंतला चंद्रा और बड़ी बहन प्रोफेसर पूनम चंद्रा ने छावनी सामान्य अस्पताल को तकरीबन आठ लाख कीमत की डिजिटल एक्सरे मशीन भेंट की, क्योंकि असहायों, जरूरतमंदों की मदद करना ही उनके बेटे का सपना था। अपने इकलौते बेटे को याद करके शकुंतला चंद्रा की आंखें भर आईं। बोलीं, बेटा विदेश में जरूर रहता था, लेकिन उसका दिल अपने वतन के लिए हमेशा धड़कता था। मैं भी उसकी याद में उसकी तरह लोगों की मदद में अपना जीवन गुजारना चाहती हूं। जब किसी को सहयोग करती हूं तो बेटे को महसूस करती हूं। डॉ.मुकुल चंद्रा अमेरिका के डेटन ओहायो के मियामी वैली हॉस्पिटल में कॉर्डियोवैस्कुलर सर्विस लाइन के वाइस चेयरमैन और कॉर्डियक प्रिवेंटिव केयर के डायरेक्टर थे। कोरोना की पहली लहर के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए वह 22 मार्च 2020 को संक्रमित हुए। तकरीबन सात माह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 19 अक्तूबर 2020 को उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं।उनसे उम्र में दस वर्ष बड़ी बहन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बायो केमेस्ट्री की प्रोफेसर पूनम चंद्रा मित्तल कहती हैं, भाई को बेटे की तरह मानती थी। डॉ.चंद्रा का अपने मरीजों के प्रति जितना समर्पण था, उतना ही वह अपने परिवार के लिए समर्पित रहते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 21:45 IST
समाजसेवा : डॉक्टर बेटे की याद में मां ने अस्पताल को दान दे दी डिजिटल एक्सरे मशीन #CityStates #Prayagraj #XRayDigital #DigitalXRay #DigitalXRayTestPrice #SubahSamachar