Kangra News: चरस-चिट्टा के साथ पकड़ीं सास और बहू को भेजा जेल
कांगड़ा। कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में पकड़ी गई सास-बहू को न्यायालय ने पुलिस रिमांड समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास एक रिहायशी मकान से चरस, चिट्टा और नकदी के साथ पकड़ी गई सास-बहू को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी आशा कुमारी (70) और बहू सुमन (40) निवासी सकोट कांगड़ा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि दोनों महिलाएं लंबे समय से घर में ही नशे का अवैध कारोबार चला रही थीं। आरोपी आशा कुमारी का बेटा पहले भी एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जेल में बंद है। 29 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सास-बहू नशे की खेप लेकर घर पहुंची हैं और इसे बेचने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 78 हजार रुपये नकदी बरामद की थी। थाना प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 20:47 IST
Kangra News: चरस-चिट्टा के साथ पकड़ीं सास और बहू को भेजा जेल #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
