Sonebhadra News: विवाहिता और मासूम की संदिग्ध मौत के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार
बीजपुर। थाना क्षेत्र के अंजानी गांव में सड़क हादसे में पति के मौत की अफवाह के बाद मासूम बच्चे के साथ विवाहिता के संदिग्ध हाल में फांसी लगाने के मामले में पुलिस ने मृतका के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अंजानी गांव निवासी अजीत सिंह ट्रक चालक है। 26 नवंबर को बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रक चला रहा अजीत का बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। इस बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि ट्रक चला रहे अजीत की हादसे में मौत हो गई है। यह सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही घर में मौजूद अजीत की पत्नी संगीता और उसके दो वर्षीय बेटे का संदिग्ध हाल में शव फंदे पर लटकता मिला था। उनके कमरे में आग भी लग गई थी। संगीता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पति, सास-ससुर समेत अन्य पर दहेज के लिए उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार की सुबह गांव के पोखरा के पास से सास बासमती और ससुर जमुना सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ एसआई ओमप्रकाश सिंह, आरक्षी सद्दाम हुसैन, मंगल प्रजापति, महिला आरक्षी अनामिका शामिल रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 21:44 IST
Sonebhadra News: विवाहिता और मासूम की संदिग्ध मौत के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार #SonbhadraNews #Mother-in-lawAndFather-in-lawArrestedInCaseOfSuspiciousDeathOfMarriedWomanAndInnocent #SubahSamachar