Siddharthnagar News: वैदिक मंत्रों के बीच हुई मां काली की प्राण प्रतिष्ठा
शोहरतगढ़। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के गांधीनगर वार्ड में स्थित मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को वसंत पंचमी के मुहूर्त में की गई। इस दौरान काली मां की जयकारे से माहौल भक्तमय हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मां काली की प्रतिमा को चावल से ढंककर पूजा-अर्चना की और लोक कल्याण के लिए आराधना की। कहा कि कलयुग में ईश्वर की आराधना व परोपकार करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। पुजारी राजेंद्र पांडेय ने पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ मां काली की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कराई। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि पिछले माह जनसहयोग से जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ। यहां हिंदू धर्म के लोग पुत्र-पुत्री की शादी व अन्य आयोजनों से पूर्व पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान बनवारी लाल गुप्ता, दिनेश पटवा, बलोले पटवा आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 23:36 IST
Siddharthnagar News: वैदिक मंत्रों के बीच हुई मां काली की प्राण प्रतिष्ठा #MotherKali'sLifeWasConsecratedAmidstVedicMantras. #SubahSamachar