Jhansi News: मां ने ही की थी मासूम बच्ची की हत्या
झांसी। सोमवार को पूंछ के बावई रोड के पास नई बस्ती में नाले से बरामद हुई दो माह की बच्ची की कातिल आखिरकार उसकी मां रिजवाना निकली। वह बेटी होने से दुखी थी। उससे छुटकारा पाना चाहती थी। इसी कारण उसने योजनाबद्ध तरीके से बेटी की नाले में फेंककर हत्या कर दी। बच्ची को नाले में फेंकने के बाद उसने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। पुलिस ने हत्यारी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना पूंछ के नई बस्ती निवासी नसरुद्दीन (40) की पत्नी रिजवाना (25) ने रविवार को बताया था कि वह पुत्र रियाज (13 माह) एवं दो माह की बेटी रिया को घर में सुलाने के बाद बाड़े में गई थी, तभी उसकी पुत्री लापता हो गई। सूचना पर पुलिस ने पूरे दिन और रात बच्ची की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली थी। कयास लगाए जा रहे थे कि बच्ची को कोई जानवर उठा ले गया, लेकिन सोमवार की दोपहर रिजवाना के घर के पीछे से निकले नाले से बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया था। बच्ची के शरीर पर खरोंच तक नहीं थी। ऐसे में पुलिस का शक के घेरे में परिवार के सदस्य आ गए। रिजवाना से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।एसएसपी राजेश एस ने बताया कि रिजवाना बच्ची के पैदा होने से दुखी थी। उसका पालन पोषण नहीं कर पा रही थी। वह बेटी से छुटकारा पाना चाहती थी। इस कारण उसने बच्ची को मारने की योजना बनाई। पति के घर से जाने के बाद रिया को कपड़े में लपेटकर वह बाहर लाई और नाले में फेंक दिया। इसके बाद उसने रिया के लापता होने का शोर मचाया। यह भी बताया कि बच्ची को कोई जानवर उठा ले गया।बेटे के प्रति भी ज्यादा मोह नहीं थारिजवाना बच्चों को लेकर कभी फिक्रमंद नहीं रही। परिजन बताते हैं कि पिछले साल बेटे रियाज के पैदा होने के बाद जब वह सिर्फ चार महीने का था तभी रिजवाना उसे झांसी में छोड़कर मायके चली गई थी। वहां करीब आठ महीने तक वह रही। पति समेत अन्य लोग जब उसे बुलाने जाते तब भी वह वापस आने को राजी नहीं होती थी। बेटे के बारे में भी वह किसी से कुछ नहीं पूछती। रियाज का पालन-पोषण उसकी जेठानी शकीला करती थी। शकीला रिश्ते में उसकी बड़ी बहन भी है। पहले पति को छोड़ दिया थापरिजनों ने बताया कि रिजवाना की पहली शादी जालौन निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। अनबन होने के कारण रिजवाना ने उसे छोड़ दिया था। इधर, नसरुद्दीन का निकाह जिस महिला से हुआ था, वह रहने को राजी नहीं हुई। नसीरुद्दीन ने अपने नाम जमीन बेच दी थी। पैसों को देखकर ही नसरुद्दीन की भाभी ने अपनी छोटी बहन रिजवाना से उसका निकाह करा दिया था। नसरुद्दीन ने सारा पैसा सहारा कंपनी में लगा दिया। उसका पूरा पैसा डूब गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:44 IST
Jhansi News: मां ने ही की थी मासूम बच्ची की हत्या #PunchBawaiRoadMurder #MotherKilledHisDaughter #SubahSamachar