Haridwar: बेरहम मां...अपने ही हाथों उजाड़ दिया खुद का संसार, मासूम जुड़वा बेटियों को तड़पा-तड़पाकर दी मौत

औलाद की खातिर मां हर मुसीबत से लड़ जाती है। मगर मां ही दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या कर देगी, इस बात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। सवा साल पहले प्रेम विवाह होने के बाद छह माह पहले शुभांगी ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। पहले आर्थिक स्थिति और फिर दो जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद देखरेख करने को लेकर भी परेशानी बढ़ गई। इसको लेकर उसके अंदर चिढ़चिढ़ापन बढ़ गया। वारदात वाले दिन बच्चियों के लगातार रोने पर उन्हें चुप कराने के उसने कई जतन किए। जब मासूम बेटियां चुप नहीं हुई और रोती ही रहीं तो मां ने झल्लाहट में आकर पहले उन्हें रजाई से दबाया फिर चुन्नी से गला कसकर उन्हें हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar: बेरहम मां...अपने ही हाथों उजाड़ दिया खुद का संसार, मासूम जुड़वा बेटियों को तड़पा-तड़पाकर दी मौत #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #UttarakhandCrime #KillerMother #CitySpecial #Murder #Crime #Ici1 #SubahSamachar