UP: पापा... पड़ोस वाले अंकल ने मां को बेल्ट से पीटकर पेड़ पर लटका दिया, आठ साल के मासूम के सामने मां की हत्या
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाकछार के चरक पथली टोला में 15 जनवरी की रात हुई ललिता देवी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। शनिवार की शाम पति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ललिता की हत्या कर उसका शव फंदे से लटकाया गया था। तहरीर पर पुलिस ने रविवार को पड़ोस में रहने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी की तलाश की जा रही है। क्या है पूरा मामला पुलिस को दी गई तहरीर में पति अमरेश पनिका ने बताया कि वह काम के सिलसिले में बाहर गया था। पत्नी ललिता देवी तीन बच्चों के साथ घर में थी। गत शुक्रवार की सुबह उसका शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटकता मिला था। सूचना पर घर आया और पत्नी का अंतिम संस्कार करने में लग गया। बेटे ने पिता को बताई पूरी कहानी अमरेश के घर पहुंचने पर उसके बड़े बेटे अमित कुमार (08) ने घटना की रात की पूरी कहानी बताई। कहा कि पापा बृहस्पतिवार की रात पड़ोस वाले खरभूलन शर्मा अंकल घर आए थे। वह पहले भी घर आते-जाते थे। मां ने उसे खाना बनाकर खिलाया। इसके बाद किसी बात को लेकर खरभूलन का मां से विवाद हो गया। गाली गलौज करते हुए खरभूलन ने बेल्ट से मां की जमकर पिटाई की। इसके बाद वह मां को घर के बाहर ले गया। पिटाई से आई चोट के कारण मां रो रही थी और थोड़ी देर बाद मां की मौत हो गई। इसके बाद खरभूलन ने पेड़ पर चढ़कर फंदा बनाया।मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए मां के गले में फंदा डालकर शव को पेड़ से लटका दिया और भाग गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 10:07 IST
UP: पापा... पड़ोस वाले अंकल ने मां को बेल्ट से पीटकर पेड़ पर लटका दिया, आठ साल के मासूम के सामने मां की हत्या #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraPolice #CrimeNews #SubahSamachar
