Chamoli News: बेराधार गांव पहुंची मां नंदा की लोकजात
फोटोदेवाल। बधाण की ईष्ट देवी मां नंदा की लोकजात धरातल्ला के नंदा चौक पर पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को दोपहर धरामल्ला गांव पहुंची। यहां पूजा-अर्चना और सामूहिक भोज के बाद देर शाम को यात्रा बेराधार गांव रात्रि प्रवास के लिए पहुंची। बेराधार में मां नंदा के स्वागत में लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को लोकजात यात्रा इच्छोली, हाटकल्याड़ी होते हुए अगले पड़ाव फल्दियागांव में रात्रि प्रवास करेगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत, रघुवीर सिंह, दिलबर सिंह, धरातल्ला के ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, अनकपाल सिंह, लखन रावत, रघुवीर सिंह, अशोक सिंह और मदन सिंह आदि मौजूद रहे। संवादनंदा उत्सव का आयोजन आज सेदेवाल। श्रीनंदा लोकजात यात्रा के स्वागत में कई जगह मेलों का आयोजन होगा। मंगलवार से ल्वाणी-पिलखड़ा में दो दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक श्रीनंदा उत्सव राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले का शुभारंभ मंगलवार से होगा। नंदा उत्सव के अध्यक्ष महाबीर बिष्ट ने बताया कि श्रीनंदा उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में कलाकार प्रस्तुति देंगे। दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षण संस्था, ममंद और लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:27 IST
Chamoli News: बेराधार गांव पहुंची मां नंदा की लोकजात #MotherNanda'sFolkFestivalReachedBeradharVillage #SubahSamachar