Rajasthan: तीन बच्चों की मां छह बच्चों के पिता के साथ हुई फरार, पति ने उठाया खौफनाक कदम

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। उसका प्रेमी भी पहले से शादीशुदा है और उसके छह बच्चे भी हैं। इधर, पत्नी के घर से फरार होने से परेशान पति ने अपने खेत में पेड़ से लटक कर फांसी ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भंवरलाल मेघवाल मतोड़ा थाना इलाके के बरसिंगो के बास गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को उसकी मौत का जिम्मेदाार बताया है। पुलिसने बताया कि भंवरलाल की पत्नी करीब 6 महीने पहले अपने प्रेमी मोहनराम के साथ भाग गई थी। वह अपने तीन बच्चों को घर ही छोड़ गई थी। वहीं उसके प्रेमी मोहनराम के भी 6 बच्चे हैं। पत्नी के घर से जाने के बाद भंवरलाल ने मोहनराम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर भंवरलाल की पत्नी किशना को दस्तयाब किया और उससे पूछताछ की। इस दौरान उसने अपनी प्रेमी के साथ रहने की ही इच्छा जताई थी। इसके बाद से भंवरलाल तनाव में था। ससुराल वालों से मदद मांगने पर भी उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की थी। इधर, पुलिस ने बताया कि भंवरलाल की पत्नी किशना अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। इससे वह और मानिसक तनाव में आ गया था। सोमवार को भंवरलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 18:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: तीन बच्चों की मां छह बच्चों के पिता के साथ हुई फरार, पति ने उठाया खौफनाक कदम #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar