Hamirpur (Himachal) News: मदर प्राइड फुटबाल अकादमी ने रैल को 6-0 से हराया

बड़ा (हमीरपुर)। मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी में वीरवार को ओपन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें जिला फुटबाल संघ के सचिव संजेश जंवाल व समाजसेवी आशु मंडियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला फुटबाल संघ के प्रधान प्रदीप सिंह ने कहा कि ओपन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर वर्ग में 18 टीमें भाग ले रही हैं।ओपन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी में ही करवाई जा रही है। समापन 16 जनवरी को होगा। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 10,000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5,100 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3,100 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पांच मैच हुए। पहला मैच अंडर -14 वर्ग में मदर प्राइड फुटबाल अकादमी और रैल के बीच खेला गया। इसमें मदर प्राइड फुटबाल अकादमी ने रैल को 6-0 से हराया। दूसरा मैच सीनियर वर्ग में ढनियारा और अणु के बीच खेला गया। दोनों टीमों का मैच टाई रहा। तीसरा मैच मदर प्राइड फुटबाल अकादमी मलोटी और वॉरियर अक्षय फुटबाल अकादमी बड़ा के बीच हुआ। इसमें मदर प्राइड फुटबाल अकादमी मलोटी ने वॉरियर अक्षय फुटबॉल अकादमी बड़ा को 4-0 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों की बीच कड़े मुकाबले होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: मदर प्राइड फुटबाल अकादमी ने रैल को 6-0 से हराया #FootballLeage.SportsNews #SubahSamachar