Shravasti News: मारपीट के मामले में मां-बेटे को ढाई साल की जेल

गिलौला (श्रावस्ती)। पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को थाने के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।गिलौला बाजार में ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। चेतावनी के बाद भी ई-रिक्शा चालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिलौला पुलिस ने कई ई-रिक्शा का चालान काटा। इतना ही नहीं चालकों को निश्चित स्थान पर ही ई-रिक्शा खड़ा करने की चेतावनी दी। इससे नाराज ई-रिक्शा चालक गिलौला थाने पहुंच गए। जहां उनकी ओर से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की गई। उनका कहना था कि वह परिवार का जीविकोपार्जन करने के लिए कर्ज लेकर ई-रिक्शा चलाते हैं। कस्बे में ई-रिक्शा खड़ा करने के लिए स्टैंड व स्थान निर्धारित न होने के कारण उन्हें मजबूरी में मार्ग किनारे ई-रिक्शा खड़ा करना पड़ता है। पुलिस की कार्रवाई से उन ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश है जिनके वाहन थाने में लाकर खड़ा कर दिए गए हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस को कार्रवाई न करने तथा थाने लाकर खड़े किए गए ई-रिक्शा को छोड़ने की मांग की गई। वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष गिलौला अखिलेश कुमार पांडे का कहना है कि ई-रिक्शा चालक रोड पर अपना वाहन इधर-उधर खड़ा कर अतिक्रमण बढ़ाते हैं। इस पर दो ई-रिक्शा को सीज किया गया है। जबकि पांच का चालान कर उन्हें हिदायत दी गई है कि कहीं भी सवारियां बैठाने व माल भाड़ा ढोने का काम न करें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shravasti News: मारपीट के मामले में मां-बेटे को ढाई साल की जेल #Protest #Upnewslucknownews #ShravastiNews #SubahSamachar