Noida News: विषाक्त भोजन से मां-बेटों की तबीयत खराब, एक की मौत
विषाक्त भोजन से मां-बेटों की तबीयत खराब, एक की मौत- मामूरा गांव की घटना, खाना खाने के बाद देर रात तीनों हुए थे बेहोशमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। कोतवाली फेज-3 थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में विषाक्त भोजन के सेवन से मां व दो बेटों की तबीयत खराब हो गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक मूल रूप से हमीरपुर की रहने वाली राधिका किसी फैक्ट्री में काम करती है और अपने परिवार के साथ मामूरा गांव में रहती है। मंगलवार रात को राधिका ने घर में खाना बनाया और खुद, पांच वर्षीय बेटे यश व सात वर्षीय आर्यन ने खाना खाया। तीनों खाना खकर सो गए। देर रात तबीयत खराब हुई और तीनों बेहोश हो गए। सुबह के वक्त जब पड़ोस में रहने वाली राधिका की बहन घर पहुंची तो बेहोशी की हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान यश की मौत हो गई। राधिका और आर्यन अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार विषाक्त भोजन का सेवन करने से तबीयत खराब हुई और यश की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Noida News: विषाक्त भोजन से मां-बेटों की तबीयत खराब, एक की मौत #Mother-sonsHealthDeterioratedDueToFoodPoisoning #SubahSamachar