Mothers Day Card Messages: मां को लिखकर बताएं दिल की बात, पढ़ते ही आपको लगा लेंगी गले
Mothers Day 2025 Card Messages : हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मातृत्व दिवस हर मां को समर्पित दिन है। इस वर्ष मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जा रहा है। वैसे तो मां के प्रेम, समर्पण और स्नेह का कीमत नहीं चुकाई जा सकती। लेकिन उनके प्रेम और आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया जा सकता है। हर मां को यह महसूस कराया जा सकता है कि उनके बिना बच्चों का जीवन अधूरा है। किसी बच्चे का अस्तित्व में आना ही मां की देन है। मां उन्हें सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि बच्चे की पहली दोस्त, टीचर होती हैं। बच्चा कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, उन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भविष्य की फिक्र एक मां को हमेशा रहती है। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर मां को Thank You बोलें। अपने दिल की भावना और अपने जीवन में उनकी भूमिका को जाहिर करें। अगर मां के लिए अपनी भावना की व्यक्ति शब्दों में करने में झिझक महसूस हो रही हो तो लिखकर अपने दिल की बात कहें। आप मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड में या एक नोट व लैटर में अपने जज़्बात मां के लिए लिख भेजें। यहां मदर्स डे के लिए प्यार भरे मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप मां के लिए लिख सकते हैं। इन संदेशों को पढ़कर मां भावनात्मक हो सकती हैं। वह आपको अपने गले से लगा लेंगी और खूब प्यार और दुलार लुटाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 08, 2025, 13:49 IST
Mothers Day Card Messages: मां को लिखकर बताएं दिल की बात, पढ़ते ही आपको लगा लेंगी गले #Relationship #National #MothersDay2025 #CardMessages #SubahSamachar