मां का दूध शिशु के लिए प्राकृतिक और सर्वोत्तम आहार : डॉ. अल्पना
कांगड़ा। नागरिक अस्पताल कांगड़ा की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्पना कायस्था ने मां का दूध शिशु के पहले छह महीनों के लिए संपूर्ण पोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्रोत है। मां का दूध शिशु के लिए प्राकृतिक और सर्वोत्तम आहार है, जिसमें जीवन रक्षा के लिए आवश्यक एंटीबॉडीज भी मौजूद होती हैं।वह सोमवार को विश्व स्तनपान सप्ताह पर अस्पताल में ग्रेस स्कूल ऑफ नर्सिंग के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहीं थी। डॉ. अल्पना कायस्था ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम स्तनपान को सक्षम बनाना, एक स्वस्थ गृह बनाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उचित स्तनपान से प्रतिवर्ष लगभग 8 लाख शिशुओं की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिशु, माताओं और पर्यावरण के स्वास्थ्य में स्तनपान के योगदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अस्पताल का डॉक्टर स्टाफ, ग्रेस स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राएं और अन्य स्टाफ सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 19:28 IST
मां का दूध शिशु के लिए प्राकृतिक और सर्वोत्तम आहार : डॉ. अल्पना #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayNews #SubahSamachar