Bihar News: प्रशांत किशोर के करीबी नेता को एसपी ने धक्का देकर निकाला, खुद नेता ने लगाया आरोप; जानें मामला

मोतिहारी में एक हाई-प्रोफाइल विवाद सामने आया है, जिसमें प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से जुड़े नेता और जाने-माने डॉक्टर मंजर नसीम ने बड़ा आरोप लगाया है। मंजर नसीम ने कहा कि जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने उन्हें अपने चैंबर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। मामला पैरवी के सिलसिले में एसपी के पास जाने का था, लेकिन बातचीत इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस हिरासत तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:स्कूल वैन और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, आठ बच्चे घायल; स्कूली वाहन के उड़े परखच्चे पैरवी करने गए थे डॉक्टर, पुलिस ने हिरासत में लिया मोतिहारी के मंजर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मंजर नसीम, जो जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के करीबी माने जाते हैं। वह नरकटिया विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मंजर आज किसी केस की पैरवी के सिलसिले में मोतिहारी एसपी के कार्यालय पहुंचे थे। डॉक्टर नसीम का आरोप है कि जब उन्होंने एसपी स्वर्ण प्रभात के समक्ष मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की और जोर देकर दबाव बनाने लगे, तो एसपी भड़क गए। फिर उन्हें अपने चैंबर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने डॉक्टर नसीम को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें लिखित माफीनामे के आधार पर छोड़ दिया गया। यह भी पढ़ें-दो जिस्म, एक जान:साथ-साथ दुनिया से विदा हुए पति-पत्नी, बिहार में घर के अंदर हुआ कभी नहीं भूलने वाला हादसा पहचान वेरीफाई के लिए हिरासत में लिया गया इस पूरे मामले पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मंजर नसीम को चैंबर से बाहर नहीं निकाला गया, बल्कि नगर थाना को उनकी पहचान वेरीफाई करने का निर्देश दिया गया था। वहीं, डॉक्टर मंजर नसीम ने एसपी के बयान को खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें न केवल चैंबर से निकाला गया बल्कि धक्का देकर बाहर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: प्रशांत किशोर के करीबी नेता को एसपी ने धक्का देकर निकाला, खुद नेता ने लगाया आरोप; जानें मामला #CityStates #Election #Bihar #Muzaffarpur #MotihariNews #BiharNews #MotihariPolice #JansurajParty #बिहारहिंदीन्यूज #बिहारन्यूजटुडे #मोतिहारीहिंदीन्यूज #प्रशांतकिशोर #जनसुराजनेताकोएसपीनेधक्कादेकरनिकाला #मंजरनसीमविवाद #SubahSamachar