Bihar: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का मोतिहारी में भव्य स्वागत, इंजीनियर परवेज मोहम्मद के आमंत्रण पर हुए शामिल
बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड स्थित बगही पंचायत पहुंचे। वे यहां समाजसेवी इंजीनियर परवेज मोहम्मद के आमंत्रण पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल था। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों ने स्वयं बगही पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परवेज मोहम्मद के आवास और आस-पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे। करीब 11:30 बजे राज्यपाल का काफिला बगही पहुंचा, जहां इंजीनियर परवेज मोहम्मद एवं उनके परिजनों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पढ़ें:कक्षा छह की छात्रा क्लासरूम में बेहोश, समय पर इलाज से तबीयत में सुधार राज्यपाल ने अपने संबोधन में बगही पंचायत की सामाजिक सौहार्द और सुगौली की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह धरती महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है और आज भी यहां शांति, समरसता और परिवर्तन की चेतना विद्यमान है। उन्होंने परवेज मोहम्मद के सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की भूमिका देश के विकास में बेहद अहम है। कार्यक्रम के अंत में परवेज मोहम्मद ने राज्यपाल के प्रति आभार जताया और कहा कि यह दिन बगही पंचायत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 14:34 IST
Bihar: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का मोतिहारी में भव्य स्वागत, इंजीनियर परवेज मोहम्मद के आमंत्रण पर हुए शामिल #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #Governor #MotihariNews #MotihariLatestNews #MotihariViralNews #GovernorArifMohammadKhan #BiharGovernor #SubahSamachar