Sonipat News: मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय 9वीं बार ग्रीन स्कूल अवाॅर्ड से सम्मानित

सोनीपत। मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई को नौवीं बार ग्रीन स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली में किया गया। एसटीपी संयंत्र में पानी के पुनर्चक्रण के लिए टिकाऊ जल प्रथाओं के लिए स्कूल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी स्कूल को स्टर्लिंग पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। स्कूल का प्रतिनिधित्व प्रधानाचार्य एवं निदेशक मौसमी घोषाल ने किया। मौसमी घोषाल, इको क्लब प्रभारी दिनेश कुमारी, अर्चना मलिक और पांच इको क्लब के छात्र सदस्य पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की महानिदेशक सुनीता नारायण ने स्कूल की तरफ से किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय 9वीं बार ग्रीन स्कूल अवाॅर्ड से सम्मानित #MotilalNehruSportsSchoolHonoredWithGreenSchoolAwardForThe9thTime #SubahSamachar