Sirohi News: एक हफ्ते पहले हुई बाइक और मोबाइल चोरी का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सिरोही मेंआबूरोड रीको पुलिस द्वारा एकहफ्ते पहलेसियावा गांव में हुई बाइक औरमोबाइल चोरी का खुलासा करते हुए एकआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चुराई गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत की अगुवाई में सहायक उप निरीक्षक भवानी सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल, शंभू सिंह, पवन सिंह औरमीठालाल की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। इसमें जलोयाफली, सियावा, पुलिस थाना आबूरोड रीको, जिला सिरोही निवासी अशोक कुमार पुत्र सोमाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चुराई गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। जागरण कार्यक्रम में गया था परिवादी पुलिस के अनुसार, इस मामले में छहफरवरी की रात में प्रार्थी चुलियाफली, सुरपगला निवासी सोमाराम गरासिया अपनी बाइकलेकर खादराफली सियावा गया था। जहां वह बाइक खड़ी कर जागरण का कार्यक्रम देखने के लिए गया था। बाइकमें अपना मोबाइल भी रखा हुआ था। कुछ देर बाद वह वापस आया तो बाइकवहां पर नहीं मिली। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई थी। यह भी पढ़ें:सगाई के बाद 'शैतान' से मिलने गई थी लड़की, पड़ोसी की छत पर मिली लाश, चिट्ठी से पता चला मर्डर का सच इस दौरान अज्ञात चोर की तलाश के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा घटना के बाद घटना स्थल, उसके आसपास औरआरोपी के आने व जाने के सम्भावित जगहों पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें संदिग्ध को चिन्हित किया गया। संदिग्ध की गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई। घटना के बारे में जानकारी के लिए मुखबीर नियुक्त कर सूचनाएं एकत्रित की गई। टीम द्वारा लगाकार प्रयास करते हुए चोरी करने वाले अशोक कुमारको नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें:नशा लील गया घर का इकलौता 'चिराग', अत्यधिक नशे से हुई युवक की मौत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: एक हफ्ते पहले हुई बाइक और मोबाइल चोरी का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiPolice #BikeThief #BikeTheft #MobileTheft #MobileThief #CrimeNews #SubahSamachar