Motorola 5G: मोटोरोला यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने जियो के साथ मिलकर रोलआउट की 5G सर्विस

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने ग्राहकों को ट्रू 5G अनुभव देने के लिए अपने डिवाइस के लिए 5G का अपडेट जारी कर दिया है। मोटोरोला ने जियो के साथ मिलकर 5जी सर्विस को रोलआउट किया है। यानी जियो यूजर्स मोटो के 5G स्मार्टफोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। कंपनी ने कहा कि मोटोरोला ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप में यह सुनिश्चित किया है कि भारत में उसके 5जी स्मार्टफोन जियो की एडवांस्ड स्टैंड-अलोन (एसए) 5जी तकनीक का समर्थन करते हैं, जिससे भारत में यूजर्स के लिए सबसे कंप्लीट और एडवांस्ड 5जी अनुभव मिलेगा। ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी ने कहा कि ग्राहक-केंद्रित और नवाचार वाले 'नो कॉम्प्रोमाइज' के विचार के साथ हम भारत में ग्राहकों को ट्रू 5G अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रू 5G ग्राहकों को 5G के माध्यम से दुनिया भर को डिस्कवर करने, कनेक्ट करने और विस्तार करने की अनुमति देता है। बता दें कि मोटोरोला 5जी सक्षम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) था। कंपनी ने कहा कि भारत में मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो व्यापक है और मास, मिड और प्रीमियम सहित कई सेगमेंट में स्मार्टफोन आते हैं। ब्रांड अपने सभी 5जी स्मार्टफोन में बिना किसी शर्त के ट्रू 5जी सपोर्ट देने के अपने वादे पर खरा उतरा है, जिसमें 11-13 5जी बैंड के लिए सपोर्ट भी शामिल है, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, मोटोरोला के मोटो जी 62 5जी जैसे किफायती 5जी स्मार्टफोन सहित कई अन्य 5जी पोर्टफोलियो एडवांस्ड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पावर के साथ आता है, जो 3 कैरियर एग्रीगेशन, 4X4 MIMO और अन्य तकनीकों की मदद से सबसे विश्वसनीय, तेज, सुरक्षित और व्यापक 5जी कवरेज प्रदान करता है। मोटो यूजर्स को जियो के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं 4जी नेटवर्क पर जीरो निर्भरता के साथ एडवांस्ड 5जी नेटवर्क के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण अच्छी कनेक्टिविटी के लिए कैरियर एग्रीगेशन का सपोर्ट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Motorola 5G: मोटोरोला यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने जियो के साथ मिलकर रोलआउट की 5G सर्विस #TechDiary #National #Moto5g #Jio5g #SubahSamachar