Pauri News: हैप्रेक और हिमालया वेलनेस कंपनी के बीच हुआ एमओयू

औषधीय पौधों की खेती और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावाश्रीनगर। गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) और हिमालया वेलनेस कंपनी, बंगलूरू के बीच औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यावसायिक खेती और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।हैप्रेक के निदेशक डॉ. विजयकांत पुरोहित ने बताया कि समझौते के तहत संस्थान अपनी नर्सरी में दारूहल्दी जैसे औषधीय पौधों का विकास करेगा। औषधीय पौधों की संगठित खेती से जंगली प्रजातियों पर दबाव कम होगा और पहाड़ के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही छात्रों को हिमालया कंपनी की ओर से इंटर्नशिप, औद्योगिक प्रशिक्षण और शोध परियोजनाओं के अवसर भी प्राप्त होंगे।हैप्रेक के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुदीप सेमवाल ने कहा कि यह सहयोग हिमालयी क्षेत्रों में औषधीय पौधों के संरक्षण और व्यावसायिक उपयोग को नई दिशा देगा। वहीं, हिमालया वेलनेस कंपनी के हेड-बॉटेनिकल एक्सट्रैक्शन यूनिट डॉ. अतुल एन जाधव ने इसे एक विन-विन मॉडल बताते हुए कहा कि यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता, जैव विविधता संरक्षण और हरित उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: हैप्रेक और हिमालया वेलनेस कंपनी के बीच हुआ एमओयू #MoUSignedBetweenHaprecAndHimalayaWellnessCompany #SubahSamachar