Chamba News: मौड़ा बनेगी तंबाकू मुक्त पाठशाला
तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए करवाई प्रतियोेगिता संवाद न्यूज एजेंसीतेलका (चंबा)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला मौड़ा में तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान के तहत बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इसके लिए ड्राइंग और रंग भरो प्रतियोगिताएं करवाई गईं। सभी बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। पांचवी कक्षा में अर्नव ठाकुर, चौथी कक्षा में रिया शर्मा, तृतीय कक्षा में अर्पित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने गांव में रैली निकालकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पाठशाला के 100 गज के दायरे में तंबाकू के क्रय विक्रय और प्रयोग की मनाही को लेकर पोस्टर भी चिपकाए गए। पाठशाला के तंबाकू मॉनिटर के रूप में कार्य कर रहे बच्चों ने भी अपने घर और आसपास तंबाकू से दूर रहने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर आयोजित बाल सभा में बच्चों को जनजातीय गौरव दिवस को लेकर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के बारे में भी बताया गया। बच्चों और अध्यापकों ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पाठशाला प्रभारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक युद्धवीर टंडन ने बताया कि स्कूल में तंबाकू मुक्त पाठशाला अभियान के तहत इन गतिविधियां करवाई जा रही हैं । शीघ्र ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला मौड़ा को तंबाकू मुक्त पाठशाला बनाया जाएगा। इस दौरान पाठशाला के अध्यापक प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:05 IST
Chamba News: मौड़ा बनेगी तंबाकू मुक्त पाठशाला #MoudaWillBecomeATobacco-freeSchool #SubahSamachar
