Hamirpur News: संगम में स्नान करते वक्त मौनिया डूबा
हमीरपुर/भरुआ सुमेरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव का मौन चराने वाला (मौनिया) सोमवार सुबह यमुना-बेतवा संगम में स्नान करते वक्त डूब गया। दूसरे जनपद की सीमा बता स्थानीय पुलिस काफी देर तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में सदर विधायक के हस्तक्षेप पर कानपुर व स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश शुरू की। शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव निवासी घनश्याम वर्मा (20) यमुना-बेतवा संगम स्थल में स्नान करने के दौरान डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कानपुर जनपद का बताते हुए लौट गई। युवक के पिता रामचरन वर्मा ने बताया कि उनका बेटा घनश्याम मौनियां का संकल्पपूरा कर रहा है। इस कारण सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ ऑटो में बैठकर संगम में स्नान करने गया। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। बताया कि बेटा ट्रक चलाता है। बेटे के डूबने की घटना से परिवार में मातम है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने युवक की तलाश कराने के लिए सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति से गुहार लगाई। इस पर सदर विधायक ने डीएम से बात कर डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को सक्रिय करने के लिए कहा। इसके बाद कानपुर व हमीरपुर का प्रशासन सक्रिय हुआ। शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:28 IST
Hamirpur News: संगम में स्नान करते वक्त मौनिया डूबा #MouniyaDrownedWhileBathingInSangam #SubahSamachar