Delhi: चलती डीटीसी बस में आग लगी, 15 से ज्यादा सवारियां बाल-बाल बचीं, घटना की वजह जानने को होगी मैकेनिकल जांच

दिल्ली के साउथ एक्स इलाके में रविवार रात को चलती बस में आग लग गई। आग बस के इंजन में लगी थी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बस को साइड में रोककर सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया। घटना के समय बस में 15 से ज्यादा सवारियां थीं। दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि बस में लगी आग की घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। जिले की कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 433 रूट की डीसीपी बस तुगलकाबाद डिपो की तरफ जा रही थी। रात करीब सवा आठ बजे बस जैसे ही साउथ एक्स पहुंची, बस के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने सवारियों को नीचे उतारकर इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल की दो गाड़ियोंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता लगा कि तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग के कारणों का पता करने के लिए बस की मैकेनिकल जांच करवाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: चलती डीटीसी बस में आग लगी, 15 से ज्यादा सवारियां बाल-बाल बचीं, घटना की वजह जानने को होगी मैकेनिकल जांच #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #FireInDtcBus #DelhiFireService #SubahSamachar