Punjab: उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे सांसद अमृतपाल सिंह, चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र जारी करने के दिए निर्
असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल मेंबंदखडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंहउपराष्ट्रपति चुनाव में मतदानकरेंगे।पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में मतदान सुविधा देने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं औरडाक मतपत्र जारी करने के दिए निर्देश दिए हैं। अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद हैं। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 26 के अनुसार आयोग ने निर्देश दिए हैं कि उन्हें डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाए। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार डाक मतपत्र मतदान के दिन ही सौंपा जाता है, और चिन्हित डाक मतपत्र वाली सीलबंद लिफाफा मतगणना शुरू होने से पहले रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचना अनिवार्य है। इसके लिए आयोग ने गृह मंत्रालय और असम सरकार के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि अमृतपाल सिंह द्वारा मतदान किया गया डाक मतपत्र डिब्रूगढ़ से हवाई मार्ग से भेजा जाए, ताकि यह 9 सितंबर 2025 शाम 6:00 बजे तक, जब मतगणना शुरू होगी, रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंच जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 14:11 IST
Punjab: उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे सांसद अमृतपाल सिंह, चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र जारी करने के दिए निर् #CityStates #Chandigarh-punjab #MpAmritpalSingh #VicePresidentialElection #ElectionCommissionOfIndia #SubahSamachar