Hamirpur (Himachal) News: लदरौर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए सांसद अनुराग ने सीएम को भेजी चिट्ठी

हमीरपुर। जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। सांसद अनुराग ठाकुर इस मामले पर संज्ञान लेते हुए समस्या को दूर करने के लिए अविलंब उचित एवं ठोस कदम उठाने व इन गांवों को जलापूर्ति शीघ्र बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को चिट्ठी भेजी है। इससे पूर्व भी अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने एवं इस क्षेत्र की जनता को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से मुहैया करवाने के लिए कहा था। चिट्ठी में इस समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए अनुराग ने कहा है कि अभी पेयजल आपूर्ति के ये हाल हैं तो गर्मियां आने पर क्या होगा। 28 मार्च को अमर उजाला ने पेयजल समस्या को मामले को उठाया था। भाजपा नेता अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि भोरंज विधानसभा के इन गांवों की समस्या से आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है। अंकुश दत्त शर्मा ने उम्मीद जताई कि अब संबंधित अधिकारी अनुराग ठाकुर के हस्तक्षेप के पश्चात गांववासियों की समस्या को दूर करने में तत्परता दिखाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: लदरौर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए सांसद अनुराग ने सीएम को भेजी चिट्ठी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar