Himachal News : सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रावधान यूपीए सरकार ने किए खत्म
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए-2 की सरकार ने प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रावधान खत्म करने का काम किया था। आज कांग्रेसी किस आधार पर हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में अनुराग ठाकुर ने केंद्र से जारी बजट के आंकड़ों को पेश कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आपदा के समय लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह विदेश तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिहार में पाए जाते हैं। प्रदेश सरकार के नेता सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि केंद्र सरकार सहयोग नहीं करती, मगर विधानसभा में लिखित रूप में मानते हैं कि केंद्र सरकार से आपदा के दौरान पिछले 3 वर्षों में हजारों करोड़ रुपये हिमाचल को मिले हैं। वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार आपदा पीड़ितों के लिए 4500 करोड़ रुपये की घोषणा करती है, मगर हकीकत में अब तक प्रदेश सरकार ने सिर्फ 256 करोड़ रुपये ही मदद के रूप में जारी किए हैं। कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में लिखित में माना है कि इस वर्ष अभी तक 1087 करोड़ रुपये से ज़्यादा की मदद केंद्र से मिल चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:54 IST
Himachal News : सांसद अनुराग सिंह ठाकुर बोले- राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रावधान यूपीए सरकार ने किए खत्म #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #MpAnuragSinghThakur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar