MP Baord Result 2025: नरसिंहपुर ने मारी बाजी, मंडला का भी रहा अच्छा प्रदर्शन; यहां देखें दसवीं के दस धुरंधर

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 76.22% रहा है। परीक्षा में कुल 9.53 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिला वार प्रदर्शन की बात करें तो नरसिंहपुर जिले ने बाजी मारी है, जहां सबसे अधिक 92.73% छात्र सफल हुए। वहीं, आदिवासी बहुल मंडला जिले ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 89.83% का पास प्रतिशत दर्ज किया। टॉपर्स की सूची जारी, प्रज्ञा जायसवाल ने किए पूरे 500 अंक बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की सूची भी जारी की है। इस बार प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 499 अंकों के साथ आयुष द्विवेदी रहे। शैजाह फातिमा ने 498 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पढ़ें:10वीं-12वीं में बेटियों का दबदबा, जानें असफल छात्रों के लिए सीएम मोहन यादव ने क्या कहा टॉप-10 में कई छात्रों ने साझा किया स्थान इस साल टॉप-10 की सूची में अंकों की टाई देखने को मिली। चौथे स्थान पर 497 अंक पाने वाले चार छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जबकि पांचवें स्थान पर 496 अंक लाने वाले भी चार विद्यार्थी शामिल हैं। परिणाम आने के बाद क्या बोले सीएम इस बार पिछले 15 सालों का रिकार्ड टूटा है। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में टॉप किया है। उन्हें500 में से 500 नंबर मिले हैं। इसी तरह 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर पहले और मंडला दूसरे स्थान पर है।सीएम डॉ. मोहन यादव ने छात्रों और शिक्षकों को रिजल्ट की बधाई दी।उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं। उनके अवसर अभी समाप्त नहीं हुए हैं। उन्हें तत्काल दूसरी बार परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। हमारी सरकार छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। ताकि, उनका पूरा साल खराब न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Baord Result 2025: नरसिंहपुर ने मारी बाजी, मंडला का भी रहा अच्छा प्रदर्शन; यहां देखें दसवीं के दस धुरंधर #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpBoardResult2025 #MpBoard10thResult #MpBoard10thTopperList #MpBoardTopperList #MpNews #MpbseResult2025 #MadhyaPradeshBoardResultUpdate #SubahSamachar