देखिए MP की खास खबरें: सीएम ने फिर मंच से साधा दबंगों पर निशाना, गृहमंत्री नरोत्तम ने सलमान खुर्शीद पर कसा तंज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को उज्जैन में सुजलाम आवास गृह का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर पालिक निगम द्वारा कानीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत EWS श्रेणी के 152 इकाईयों में बनाए तीन खंडों का लोकार्पण किया और हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा गरीबों के घर बनना चाहिए जो दादा पहलवान है। जो गड़बड़ है। जो गुंडे हैं, मैं उन्हें छोडूंगा नहीं, सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोगों के यहां बुलडोजर भी चलेंगे। ऐसे लोगों से छुड़ाई जाने वाली जमीन पर हम गरीबों को बसाएंगे। Read More:MP News:सीएम शिवराज ने किया सुजलाम आवास गृह का लोकार्पण, 'दादा-पहलवानों' को भी दी हिदायत, कहा- छोड़ूंगा नहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के चलते सुर्खियों में हैं। दिल्ली में कड़ाके ठंड में राहुल गांधी के टीशर्ट पहनने पर सियासी पारा बड़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए। गृहमंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद से कहना चाहता हूं नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा नहीं मानेगा। यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि कहां 10 जनपद में रहने वाले राहुल गांधी और कहां पिता के आदेश को मानकर वनवासी हो गए थे भगवान राम। Read More:MP News:राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के कई कवि शामिल हुए। इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने कविता के जरिए पूर्व मंत्री जयंत सिंह पवैया पर निशाना साधा। कुमार विश्वास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं पिछले तीन-चार साल पहले ग्वालियर आया था तो जयभान सिंह पवैया कहते थे कि डॉक्टर साहब यही वह मैदान है जहां रानी लक्ष्मीबाई के साथ विश्वासघात हुआ था और इसमें फलानी फलानी के खिलाफ बोलना जरूर, और अब कहते हैं कि फलानी फलानी बात मत बोलना अब वह घात खत्म हो गया। कवियों को क्या डमरू समझ रखा है, वहीं उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश का ग्वालियर चंबल संभाग ऐसा इलाका है, जहां चार लोग मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन बन कोई नहीं पा रहा है। जबकि सरकार भी इन्हीं लोगों ने गिरवाकर बनवाई है। चीन में कोविड की लहर आने के बाददेश और प्रदेशमें कोविड को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिले में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जिले में कोरोना से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम जिला चिकित्सालय पहुंचे और कोविड की तैयारियों का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कोविड मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड,कोविड परीक्षण केन्द्र एवं रिपोर्टिंग कक्ष,ऑक्सीजन प्लांट,कोविड से संबंधित दवा वितरण कक्ष तथा उपकरणों सहित एंबुलेंस का भीनिरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। Read More:Sehore News:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड की तैयारियों का लिया जायजा, लोगों से की मास्क लगाने की अपील खरगोन में सरकारी कॉलेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक चैटिंग करने का आरोप है। सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पीयूष जोशी के साथ मारपीट की। उनका कहना है कि पीयूष जोशी ने छात्रा से आपत्तिजनक चैटिंग की है। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया। हंगामा इस कदर हुआ कि छात्रा के परिजनों ने पीयूष जोशी की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कॉलेज प्रबंधन ने मामले को तूल पकड़ता देख जांच समिति गठित की है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। Read More:MP News:सरकारी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पर छात्रा से आपत्तिजनक बातें करने का आरोप, परिजनों ने पीटा दमोह जिले में दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक मोबाइल की दुकान में घुस गए। देखते ही देखते मोबाइल शॉप का पूरा नक्शा बदल गया। दुकान में रखे सामान को सांडों ने तहस-नहस कर डाला। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक मोबाइल दुकान में कुछ लोग खड़े हैं। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए दुकान की कांच के सोकेस से टकरा जाते हैं और अंदर की ओर घुस आते हैं, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है और वे अपनी जान बचाने के लिए अंदर की ओर आते हैं। Read More:Video:लड़ते-लड़ते मोबाइल शॉप में जा घुसे दो सांड, चंद मिनट में बदल गया दुकान का नक्शा टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में इन दिनों बाघों के दीदार के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं और बाघों के रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में नाइट सफारी में पर्यटकों को बाघिन और उसके तीन शावक देखने को मिले। जिसे देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर में सफारी में गए पर्यटकों को बफर वाली बाघिन और उसके तीन शावक दिखे। रात में एक साथ तीन बाघों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। सफारी से लौटने के बाद नाइट सफारी में बाघ देखने की चर्चा बनी रही। Read More:Bandhavgarh Tiger Reserve:नाइट सफारी में गए पर्यटकों को एक साथ दिखे तीन बाघ, सामने आया रोमांचक वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देखिए MP की खास खबरें: सीएम ने फिर मंच से साधा दबंगों पर निशाना, गृहमंत्री नरोत्तम ने सलमान खुर्शीद पर कसा तंज #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #Bhopal #Indore #Jabalpur #Gwalior #Ujjain #Dhar #Sehore #Seoni #Narsinghpur #Hoshangabad #Jhabua #Harda #Chhatarpur #Shajapur #Shivpuri #Bhind #Guna #Tikamgarh #Panna #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar