Chandrashekhar Azad: अलीगढ़ में खुलकर बोले आजाद, कहा-ईवीएम से नहीं बैलेट पेपर से कराएं चुनाव
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मुद्दों पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि बहुजन, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो रहा है। आरक्षण, शिक्षा व रोजगार को खत्म किया जा रहा है। लोग आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लुंज-पुंज हो गई है। सांसद चंद्रशेखर 6 जुलाई को आईटीआई रोड स्थित जुपिटर लॉज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने बलबूते पूरे प्रदेश में राजनीतिक ताकत बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी हर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस दौरान पारदर्शिता के लिए ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसके पास क्या है, कौन कहां रह रहा है, कौन सरकारी नौकरी कर रहा है इन सभी तथ्यों का पता चलना ही चाहिए। इसके लिए सरकार को जातिगत जनगणना कराकर हर वर्ग के संसाधनों और सुविधाओं की सही तस्वीर सामने लाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 18 मंडलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए आजाद समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने और अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए जुट गई है। इधर, सम्मेलन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को चंद्रशेखर से मिलने से रोक दिया। वहीं, महिलाओं को कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ चंद्रशेखर से मिलवाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:49 IST
Chandrashekhar Azad: अलीगढ़ में खुलकर बोले आजाद, कहा-ईवीएम से नहीं बैलेट पेपर से कराएं चुनाव #CityStates #Aligarh #ChandraShekharAzad #AzadSamajParty #PrabudhVargSammelan #AligarhNews #Election #Evm #BallotPaper #SubahSamachar