MP CM-Scindia Meeting: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार शाम राजधानी दिल्ली पहुंचे। सीएम यादव ने केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले सीएम राजधानी में इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्र पार्क के इंटरैक्टिव सेशन में भी हुए शामिल हुए थे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलने के बाद सीएम इंदौर रवाना हो गए। इंदौर के बाद वे उज्जैन जाएंगे। जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में जनकल्याण की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने और मध्य प्रदेश के विकास को लेकर बातचीत हुई। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर मंत्री सिंधिया ने लिखा कि, सीएम यादव से मध्यप्रदेश के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि, दोनों नेताओं की मुलाकात में मध्यप्रदेश में संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ साथ निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा दोनों ने प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान नए दूरसंचार विभाग की नई तकनीक, डिजिटल सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने और गांवों में जरूरी सुविधाएं बढ़ाने पर जैसे मुद्दों पर मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जनकल्याण की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने पर भी चर्चा की गई। मंत्री सिंधिया से मुलाकात के पहले दिल्ली में सीएम यादव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मुलाकात की थी। दोनों की यह मुलाकात करीब 10 मिनट चली। इसके बाद दोनों नेता इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्र पार्क के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है। गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच टैक्सटाइल सेक्टर का पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। इसके संचालन के लिए प्रदेश में कच्चे माल से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह विक्रमादित्य का परिक्षेत्र रहा है, जहां बेहतर कानून व्यवस्था है। मध्य प्रदेश निवेशकों की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरे इसके लिए हर संभव व्यवस्था विकसित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश नहीं, अब यह मॉडल प्रदेश हो गया है। मध्यप्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, सरल नीतियां, सुदृढ़ अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी, स्किल्ड मैनपावर आदि सहित विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है। उद्योगपति बंधु राज्य में इंडस्ट्री लगाएं, लोगों को रोजगार दें। आपके व्यापार को गति प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP CM-Scindia Meeting: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, इन मुद्दों पर हुई चर्चा #IndiaNews #National #MadhyaPradesh #SubahSamachar