MP Crime: सतना में दबंगों का बोलबाला, पुलिस की मौजूदगी में BJP नेता के भाई और भतीजे ने पीड़ितों पर किया हमला
सतना जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति फिर सवालों के घेरे में आ गई। बीती रात कोलगवां थाना क्षेत्र में भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह के भाई और भतीजे ने पुलिस की मौजूदगी में पीड़ितों पर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब पुलिस पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंगों ने पुलिस वाहन रोककर पीड़ितों को गाड़ी से उतारा और उनकी जमकर पिटाई की। मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनियां का है। संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल का प्रमोद सिंह (बराज निवासी) से पुराना विवाद था। बीतेशाम, नशे में प्रमोद सिंह ने दोनों से गाली-गलौज की। जब उन्होंने विरोध किया, तो अपने साथियों के साथ उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल होने के बाद पीड़ित रात को थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने FIR दर्ज की और उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। बीती रात करीब 12:30 बजे, पुलिस वाहन पीड़ितों को लेकर सिमरिया चौक पहुंचा, तभी भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह के भाई कल्लू सिंह अपने दर्जन भर साथियों के साथ पुलिस की गाड़ी को घेरकर पीड़ितों को जबरन बाहर निकाल लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस मौजूद होने के बावजूद हमलावरों ने पीड़ितों की बेरहमी से पिटाई की। यह हमला तब तक चलता रहा जब तक हमलावर संतुष्ट नहीं हो गए। यह भी पढ़ें-MP Cabinet:4.50 लाख पेंशनरों को महंगाई राहत में 2% की बढ़ोतरी, सोयाबीन के भावांतर को कैबिनेट की मंजूरी इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों को वापस थाने ले जाकर सशस्त्र सुरक्षा में फिर से अस्पताल भेजा। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ FIR से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे यह घटना दिखाती है कि राजनीति से जुड़े लोगों के रिश्तेदार कानून को अपनी जागीर समझते हैं और पुलिस भी अक्सर असहाय नजर आती है। सीएसपी सतना देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंतर्गत सगमनियां का मामला है, जहां दो पक्षों का आपस में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष थाने में रिपोर्ट लिखवाने आए थे। दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखी गई है। एक पक्ष को लेकर पुलिस एमएलसी के लिए जिला अस्पताल जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा फर्जी रिपोर्ट की जा रही है। इस दौरान उन्होंने पुलिस वाहन को रोका, ड्राइवर को उतारा और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। तीन लोगों के खिलाफ नामजद शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें-सिवनी हवाला कांड :सीएम के निर्देश के बाद 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, एसडीओपी पूजा पांडेय व टीआई समेत पांच गिरफ्तार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:06 IST
MP Crime: सतना में दबंगों का बोलबाला, पुलिस की मौजूदगी में BJP नेता के भाई और भतीजे ने पीड़ितों पर किया हमला #CityStates #Crime #Satna #MadhyaPradesh #SubahSamachar