MP Crime News: बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी
छह साल की मासूम बच्ची के साथ 47 साल के अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के विरोध के कारण आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद उसने बच्ची के साथ जो किया वह देखकर मासूम के परिवार, पुलिस और डॉक्टरों की भी रूह कांप गई। दरिंदे ने पत्थर से उसका चेहरा बुरी तरह कुचल दिया। इससे उसकी दोनों आंखें फूट गईं और नाक की हड्डी भी टूट गई। इतना ही नहीं आरोपी दरिंदा बच्ची के कान तक चबा गया। उसके सीने पर गंभीर चोट के निशान थे और प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। जानकारी लगने पर मां मौके पर पहुंची तो बच्ची खून में लतपथ पड़ी हुई थी, गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आइए, अब विस्तार से जानते हैं, बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली वारदात की कहानी। टॉफी दिलाने के लिए ले गया था आरोपी दरअसल, दरिंदगी की यह वारदात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की है। जिले के बड़ामलहारा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली बच्ची मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसका चार साल का छोटा भाई भी वहां मौजूद था। दोनों आसपास के कुछ बच्चों के साथ खेल रहे थे। इस दौरान वहां 47 साल का बालकिशन यादव उर्फ मम्मा वहां आया और बच्चों को टॉफी दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर दुकान से उसने बच्चों को टॉफी दिलाई और वापस आने लगा। रास्ते में बालकिशन एक अधबने घर के पास रुक गया, उसने छह साल की मासूम बच्ची को भी अपने पास रोका, और सभी बच्चों को वहां से भागा दिया। इसके बाद वह बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। ऐसा करते हुए उसे बच्ची के भाई ने देख लिया, जिसके बाद वह घर की ओर भागा। ये भी पढ़ें:मुझे सुनीता के साथ जीना हैअपनी समलैंगिक महिला साथी को लेने हरियाणा से आई मोना, जानें क्या है मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:10 IST
MP Crime News: बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar