सांसद किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज: बोलीं- कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, क्या करेंगे
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में वीरवार को भी तंज कसा। किरण ने कहा कि हुड्डा की हकीकत सभी को पता चल चुकी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बहुत कमाया, सरकारी कोठी खाली कर देते तो बदनामी नहीं होती। वीरवार को विजय नगर आवास पर किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा का दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं होने पर कहा कि अब कांग्रेस आलाकमान को भी पता चल गया है कि अब ये (हुड्डा) स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे। किरण ने तो यहां तक कह डाला कि लोग इनकी (हुड्डा) शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ऐसे में हुड्डा जहां भी जाएंगे, उल्टा ही होगा, यानी हार ही होगी। वहीं, हुड्डा द्वारा चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की सरकारी कोठी खाली नहीं करने पर तो किरण चौधरी ने बातों ही बातों में बड़े आरोप लगाते हुए हुड्डा को नसीहत भी दे डाली। किरण चौधरी ने कहा कि भगवान का दिया हुड्डा के पास बहुत है और सरकार में रहते बहुत कमाया भी है। ऐसे में अच्छा होता वो सरकार कोठी खाली कर देते तो इतनी बदनामी नहीं होती। वहीं, चरखी दादरी के दौरे के दौरान एसडीएम द्वारा फोन नहीं उठाने पर भी किरण चौधरी ने कहा कि अधिकारी जनता की सुनवाई करने व काम करने के लिए होते हैं। हम लोगों के काम के लिए इन्हें फोन करते हैं। पर जो बड़े पदों पर बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ बैठे हैं, वो काम न करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 18:03 IST
सांसद किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज: बोलीं- कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, क्या करेंगे #CityStates #Bhiwani #Haryana #MpKiranChaudhary #FormerCmHooda #HaryanaPolitics #SubahSamachar