MP Weather Today: ठिठुरन लगा प्रदेश, उत्तरी बर्फीली हवाओं ने तापमान गिराया, पचमढ़ी में रात का पारा 3.4 डिग्री

मध्यप्रदेश में अचानक सर्दी बढ़ी है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से बर्फीली हवाएं तापमान गिरा रही हैं। लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंडी का अहसास हुआ है। नौगांव में दिन का तापमान एक दिन में 9.9 डिग्री तक नीचे खिसक गया है। वहीं ग्वालियर में रात का तापमान 7.1 डिग्री तक लुढ़का है। पश्चिमी मप्र में ठंडी का ज्यादा असर नजर आया है। अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कोहरे, शीतलहर और पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। नौगांव और इंदौर में शीतल दिन रहा। राजगढ़ और गुना में शीतलहर के प्रभाव रहा। छतरपुर, रीवा और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान सागर और भोपाल संभाग के जिलों में काफी गिरे। शहडोल, ग्वालियर संभाग के जिलों में खासी गिरावट दिखी। शहडोल, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम तापमान रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री पर आ गया है। प्रदेश के बड़े शहरों का हाल शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान भोपाल 22 7 इंदौर 21.4 8.2 जबलपुर 25.7 8.8 ग्वालियर 19.3 5.1 कैसा रहेगा आने वाला मौसम अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है मौसम शुष्क रहेगा। चंबल संभाग, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, गुना, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। चंबल संभाग, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों शीतलहर चलने की संभावना है। गुना, भिंड, दतिया जिले में पाला भी पड़ सकता है। विभाग ने सभी जगह के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। क्या कहते हैं आंकड़े मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में तापमान तेजी से लुढ़का है। बीते 24 घंटों में दिन के पारे में लगभग 10 डिग्री की गिरावट रही तो रात का पारा भी सात डिग्री से ज्यादा लुढ़का है। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। पचमढ़ी में 3.4, राजगढ़ में 3.5, गुना में 4.6, दतिया में 5, ग्वालियर में 5.1, उमरिया में 6.4, धार में 6.8, भोपाल-सागर में 7 डिग्री तापमान रहा। वहीं अधिकतम तापमान के हाल भी जान लें। प्रदेश में सबसे गर्म सीधी रहा। सीधी में 28.8, मंडला में 28.2, दमोह-खरगोन में 28, सिवनी में 27.2 डिग्री रहा। नौगांव में दिन का पारा सबसे कम 17.1 डिग्री दर्ज किया गया। क्या कह रहे जानकार मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। बर्फीली हवाओं ने प्रदेश कई जिलों में ठंडक घोल दी है। पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है, जैसे-जैसे वहां की बर्फ पिघलती जाएगी, वैसे-वैसे प्रदेश में ठंड बढ़ती जाएगी। अगले दो दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने की संभावना है। अगले तीन दिन के दौरान भोपाल और इंदौर में रात का पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है और ठंड में तेजी आएगी। 19 जनवरी के बाद हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी होने लगेगा और 20 जनवरी को बादल छाने के आसार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather Today: ठिठुरन लगा प्रदेश, उत्तरी बर्फीली हवाओं ने तापमान गिराया, पचमढ़ी में रात का पारा 3.4 डिग्री #CityStates #Bhopal #Indore #Jabalpur #Gwalior #MadhyaPradesh #Guna #Ujjain #Dewas #Dhar #Jhabua #Shajapur #Sehore #Sidhi #Shivpuri #Seoni #Chhatarpur #Panna #Tikamgarh #Harda #Hoshangabad #Bhind #Morena #Narsinghpur #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar