MP Mission 2023: सरकार बनाने कमलनाथ को हनुमान का सहारा, कांग्रेस के वीडियो पर भड़की BJP
कमलनाथ लगातार हनुमान जी भक्ति में लिन रहते है। सरकर में रहते हुए उन्होंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति स्थापित कराई थी। इसके बाद कांग्रेस ऑफिस और अन्य जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाते रहे हैं। बीजेपी प्रदेश में चुनाव से पहले धर्मनीति पर चल रही है। इसकी काट के लिए कमलनाथ भी हिंदुत्व के रास्ते पर चल रहे हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ का पूजा करते एक वीडियो जारी किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ कमलनाथ का भगवान हनुमान की पूजा करते एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जारी किया गया है। इसमें कमलनाथ को पूजा पाठ करते दिखाया गया है। इस पर लिखा कि हनुमान के दिल में हैं सीताराम कमलनाथ के दिल में है हनुमान। वहीं, वीडियो में बताया है कि कमलनाथ अपने श्यामला हिल्स स्थित निवास पर नियमित हनुमान चालीसा पाठ करते हैं। कमलनाथ का कहना है कि वह प्रदेश की खुशहाली, उन्नति और शांति के लिए प्रभु हनुमान का पूजन करते हैं। वे मानते कि धर्म और राजनीति का गठजोड़ कभी नहीं होना चाहिए। इसलिए उन्होंने कभी भी हनुमान भक्ति का प्रचार नहीं किया। इसलिए जनता जानती है कि हनुमान जी कमलनाथ के दिल में बसते हैं और हनुमान जी के दिल में सीताराम बसते हैं। इसलिए सीताराम और हनुमान जी में कमलनाथ की गहरी आस्था है। हनुमान भक्त कमलनाथ,विकास आस्था के साथ। pic.twitter.com/bc1G7NQPEqmdash; MP Congress (@INCMP) January 17, 2023 बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। सलूजा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जारी वीडियो में बताया जा रहा है कि हमारे साहब हनुमान भक्ति का प्रचार नहीं करते। वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि हमारे साहब हनुमान जी की पूजा के लिए समय अवश्य निकालते हैं और भोपाल के बंगले पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। सलूजा ने आगे लिखा कि पूजा का प्रचार वहीं, जानकारों का कहना है कि कमलनाथ लगातार हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ रहे है। यह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उसके कोर एजेंडे से ही जवाब देने के रूप में बताया जा रहा है। सत्ता पर काबिज बीजेपी का भी फोकस मंदिरों के विकास कार्यों ज्यादा हैं। कमलनाथ सरकार-- पुजारी मानदेय बढ़ाया - 1000 से बढ़ाकर 3000 किया- धर्म और आस्था प्रेमी सरकार,शिवराज सरकार-- सब पर अपशकुन का साया- कम मानदेय देकर प्रताड़ित किया - अधर्मी और भ्रष्ट सरकार। pic.twitter.com/Hrs05Am7aGmdash; MP Congress (@INCMP) January 17, 2023
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 18:53 IST
MP Mission 2023: सरकार बनाने कमलनाथ को हनुमान का सहारा, कांग्रेस के वीडियो पर भड़की BJP #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar