MP: इंदौर में 27 अप्रैल को होगा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025, नई टेक्नोलॉजी पॉलिसी की गाइडलाइन्स होंगी जारी
मध्य प्रदेश टेक्नोलॉजी सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 27 अप्रैल को इंदौर में किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक, नीति निर्माता और तकनीकी क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।कॉन्क्लेव के दौरान राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पॉलिसी, सेमी-कंडक्टर्स पॉलिसी, ड्रोन पॉलिसी और एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) पॉलिसी के क्रियान्वयन के लिए गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी। इन गाइडलाइन्स को निवेशकों और सरकार के बीच एक पारदर्शी सेतु के रूप में तैयार किया गया है। दस्तावेज में पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), समय-सीमा और अपील प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को स्पष्ट रूप से शामिल किया गया है।कॉन्क्लेव का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि इन सभी नीतियों को लागू करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस होगी। MP Investment Portal के माध्यम से निवेशक रियल-टाइम डैशबोर्ड, ऑटोमेटेड वर्कफ्लो और एकीकृत सिंगल-विंडो सिस्टम के जरिए सुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से आवेदन कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 07:18 IST
MP: इंदौर में 27 अप्रैल को होगा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025, नई टेक्नोलॉजी पॉलिसी की गाइडलाइन्स होंगी जारी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpTechgrowthConclave2025 #TechInMp #MpInvestment #DigitalMp #AvgcxrPolicy #DronePolicyMp #GccPolicy #SemiConductorPolicyMp #EaseOfDoingBusiness #IndoreEvents #SubahSamachar