MP News: मध्यप्रदेश में 15 IPS का ट्रांसफर, जयदीप प्रसाद लोकायुक्त डीजी बने, योगेश चौधरी की सेवाएं वापस ली

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। साल 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त संगठन में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, साल 1996 बैच के आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त संगठन योगेश चौधरी को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंधन बनाया गया है। वहीं, साल2012 बैच की आईपीएस भोपाल जोन-2 श्रद्धा तिवारी को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ किया गया है।2016 बैच के आईपीएस पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इंटेलीजेंस सिक्योरिटी में पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल को भोपाल उपयुक्त जोन-2 बनाया गया है। 2020 बैच की आईपीएस जबलपुर एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में इंटेलीजेंस सिक्योरिटी की कमान सौंपी है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शियाज केएम को हॉकफोर्स बालाघाट में सेनानी, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज नगरीय पुलिस भोपाल मयूर खण्डेवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, एसडीओपी बैरसिया भोपाल (देहात) आनंद कलादगी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जबलपुर, सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर नगरीय पुलिस इंदौर, कृष्ण लालचंदानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर, सहायक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश को एसडीओपी जिला रीवा, सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल सर्वप्रियसिन्हा को एसडीओपी बैरिया भोपाल (देहात), सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख को एसडीओपी उज्जैन, सहायकपुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य पटले को सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर नगरीय पुलिस इंदौर, सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर करनदीप को सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर और सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अनु बेनीवाल को एसडीओपी मनावर जिला धार बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मध्यप्रदेश में 15 IPS का ट्रांसफर, जयदीप प्रसाद लोकायुक्त डीजी बने, योगेश चौधरी की सेवाएं वापस ली #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #MpIpsTransfer #JaideepPrasadDg #SubahSamachar