MP News: बिजली की समाधान योजना में दो दिन में 2.70 करोड़ जमा, 1.53 करोड़ का अधिभार माफ

मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 को उपभोक्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह योजना तीन महीने से अधिक समय के बिजली बिल बकायादारों के लिए शुरू की गई थी। योजना के तहत अब तक 1366 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है और लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये की मूलधन राशि जमा कराई है। इसमें से लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया गया है। ये भी पढ़ें-निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के प्रो. खेम सिंह अध्यक्ष और पूर्व आईएएस महेश चौधरी पूर्णकालिक सदस्य बनें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3 नवंबर को ऊर्जा विभाग द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया था। केवल दो दिनों में ही बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने योजना में शामिल होकर सरचार्ज में छूट का लाभ लिया और मूलधन राशि जमा कराई। कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे योजना के प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान कर अधिकतम छूट का लाभ उठाएं। ये भी पढ़ें-वंदेमातरम /150 अभियान:गूंजेगा देशभक्ति का स्वर, BJP अध्यक्ष बोले-150 स्थानों पर होगा 'वंदे मातरम्' गान उन्होंने बताया कि अब बकायादार उपभोक्ताओं को 60 से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट के साथ एकमुश्त या किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया गया है।इस योजना से उन उपभोक्ताओं को राहत मिली है जो सरचार्ज के कारण बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। सरकार और कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बिल का बकाया चुका कर राहत पाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बिजली की समाधान योजना में दो दिन में 2.70 करोड़ जमा, 1.53 करोड़ का अधिभार माफ #CityStates #Bhopal #SamadhanYojana #CmDrMohanYadav #ElectricityBillRelief #MadhyaPradeshNews #ConsumerSupport #SubahSamachar