MP News: अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया पति, पाकिस्तानी महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद; जानें पूरा मामला
इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी युवक की शिकायत पाकिस्तानी महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिन्धी पंच मध्यस्थता से की है। महिला का कहना है कि इंदौर में रह रहे उसके पाकिस्तानी पति ने शादी के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया और अब दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। उसने एक युवती से सगाई भी की है। सिन्ध कराची (पाकिस्तान) की नागरिक निकिता का इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक के साथ कराची में 26 जनवरी 2020 को विवाह हुआ। निकिता को 26 फरवरी को पति इंदौर लेकर आया। 9 जुलाई 2020 को वीजा औपचारिकता के बहाने अटारी बॉर्डर पर छोड़कर आया। ये भी पढ़ें-बेखौफ बदमाश, कैमरों पर किया काला स्प्रे, फिर लोडर से खींचकर 15 मिनट में उखाड़ी मशीन पत्नी निकिता ने पंचायत को लिखित शिकायत दर्ज की। निकिता ने कहा कि मेरे पति ने दिल्ली की एक महिला के साथ सगाई कर ली है। मुझसे बिना तलाक लिए विवाह करने जा रहा है। समाज की पंचायत ने पति विक्रम नागदेव और कथित मंगेतर शिवानी को नोटिस जारी कर समझौता वार्ता की, लेकिन समझौता वार्ता विफल होने पर मध्यस्थता अधिनियम 2023 का पालन करते हुए सिन्धी पंच मध्यस्थता और विधिक परामर्श केंद्र ने अपनी रिपोर्ट पेश की। उसमें कहा गया कि दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं। पति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए, क्योंकि न्यायालय क्षेत्र पाकिस्तान है। केंद्र द्वारा मामला नहीं सुलझाने के कारण कोर्ट से ही इसका निराकरण हो सकता है। पत्नी इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। पति कई वर्षों से इंदौर में रह रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:50 IST
MP News: अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया पति, पाकिस्तानी महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद; जानें पूरा मामला #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PakistaniCitizen #SecondMarriageInIndore #ComplaintToThePrimeMinister #Husband'sInfidelity #VikramNagdev #SindhiCommunityCouncil #MediationCenter #SubahSamachar
